देश featured राज्य

4 महीने में सीएम योगी आदित्यनाथ का दूसरा अयोध्या दौरा

cm, yogi adityanath, uttar pradesh, ayodhya, visit, Ramchandra Das

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 महीने में दूसरी बार अयोध्या का दौरा करने जा रहे हैं। वहां वो ढाई घंटे तक रहेंगे। अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देंगे। सीएम योगी सुबह 11:30 बजे फैजाबाद हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से वो कार में बैठकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही सीएम योगी सरयू नदी के किनारे पहुंच कर वहा स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर बनी परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

cm, yogi adityanath, uttar pradesh, ayodhya, visit, Ramchandra Das
yogi adityanath ayodhya visit

बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद 31 मई को पहली बार अयोध्या पहुंचे थे। उस वक्त यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी। बीते 26 सालों में अयोध्या जाकर पूजा अर्चना करने वाले योगी आदित्यनाथ पहले सीएम हैं। उनसे पहले 1991 में उस वक्त के सीएम कल्याण सिंह ने अयोध्या में पूजा-पाठ किया था। परमहंस की जिस समाधि पर योगी श्रद्धांजलि देने वाले हैं दरअसल उस समाधि पर विवाद चल रहा है ये विवाद उनके ही दो शिष्यों के बीच चल रहा है।

विवाद के अखाड़े में जहां एक तरफ परमहंस रामचंद्र दास के उत्तराधिकारी और दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास हैं। तो दूसरी तरफ रामचंद्र दास के शिष्य नारायण मिश्र हैं। दोनों पक्ष समाधि वाली जगह पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। नारायण मिश्र का कहना है कि 26 जुलाई 2003 को परमहंस रामचंद्र दास के निधन के बाद से उनकी समाधि की देखरेख ढंग से नहीं हो पा रही थी। उन्होंने 2015 में यहां कमरा बनवाकर पूजा-पाठ शुरू करवाई, लेकिन अब महंत सुरेश दास उन्हें यहां से हटाना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरेश दास का कहना है कि उनके गुरु दिगंबर अखाड़े के महंत थे। लिहाजा उनकी समाधि पर अखाड़े का हक है। नारायण मिश्र का उस पर कोई हक नहीं है।

Related posts

कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया, एनकाउंटर जारी

piyush shukla

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, जौनपुर के 8 लोगों की मौत

bharatkhabar

शाहजहांपुर: पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh