featured Breaking News देश यूपी राज्य

अमेठी में सीएम योगी का राहुल पर वार, ‘बिचौलियों को हटाने से काग्रेस में बेरोजगारी आई’

yogi 1 अमेठी में सीएम योगी का राहुल पर वार, 'बिचौलियों को हटाने से काग्रेस में बेरोजगारी आई'

अमेठी। कांग्रेस और बीजेपी ने इन दिनों एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोल कर रखा है। राहुल गांधी जहां गुजरात में बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से राहुल गांदी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में हल्ला बोल किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंची हैं। यहां राहुल गांधी पर खूब आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी भी आरोप लगाने में पीछे नहीं रहे हैं। मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने राहुल गांधी को अपने निशाने पर लिया है।

yogi 1 अमेठी में सीएम योगी का राहुल पर वार, 'बिचौलियों को हटाने से काग्रेस में बेरोजगारी आई'
cm yogi adityanath attack rahul in amethi

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने अब बिचौलियों को हटा दिया है। लेकिन इससे कांग्रेस में बेरोजगारी आ गई है। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि बिचौलियों की प्रथा को कांग्रेस ने शुरू किया था। सीएम ने कहा कि रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस ने सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है और कांग्रेस ने यहां के विकास पर कोई काम नहीं दिया है। लेकिन बीजेपी ने अमेठी लोकसभा सीट से हारने के बाद भी यहां के लिए काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी ने हार का सामना किया था लेकिन फिर भी उन्होंने यहां के लिए काम किया है।

राहुल गांधी के साथ सीएम योगी ने वाड्रा को भी अपने निशाने पर लेते हुए सम्राट साइकिल का मुद्दा उठाया। सीएम ने कहा कि दामाद भी जमीनों को हड़प रहा है और पुत्र भी जमीनों को हड़प रहा है लेकिन यूपी में यह काम नहीं होने देंगे। सीएम ने कहा कि सूबे में किसी भी फाउंडेशन के नाम पर जमीनों को हड़पने नहीं देंगे। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी हाल ही में अमेठी में पहुंचे थे लेकिन वह यहां बीजेपी के डर के कारण आए थे।

Related posts

शूटिंग के फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन रहा उत्तराखण्ड, पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा राज्य – धामी

Nitin Gupta

चीन-भारत संबंध पर बोले एस जयशंकर, भारत और चीन के बीच गंभीर तनाव

Samar Khan

नए नवेले विधायकों की योगी ने ली क्लास, बोले बिना किसी दवाब के करें काम

shipra saxena