देश राज्य

शिमला बस हादसे के घायलों से सीएम वीरभद्र ने पूछा हालचाल

CM, Virbhadra, help, Shimla, bus accident, Indira Gandhi Medical College

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचकर रामपुर में गुरुवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में घायलों का हालचाल जाना। वीरभद्र सिंह ने हादसे की जांच के निर्देश देते हुए घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और बेहतर इलाज किए जाने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री जीएस बाली भी रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचाराधीन घायलों का हाल-चाल जानने के लिए शिमला से सुबह रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को रामपुर के खनेरी में हुए बस हादसे में 28 लोगों की जान गई थी। घायलों में तीन आईजीएमसी में उपचाराधीन है और पांच घायलों का इलाज खनेरी अस्पताल में चल रहा है। यह बस रिकांगपिओ से सोलन जा रही थी और नदी में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई थी। बस हादसे में 10 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

CM, Virbhadra, help, Shimla, bus accident, Indira Gandhi Medical College
CM Virbhadra help Shimla

बता दें कि शिमला में रामपुर के पास तड़के तड़के खनेरी में एक बस हादसे का शिकार हो गई थी। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि इसमें 28-30 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही थी। ये हादसा बस के खाई में गिर जाने से हुआ है थी। जानकारी मिलने के बाद ही राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद रामपुर के एसडीएम भी घटनास्थन पर पहुंचे थे। घटना के बाद अब तक करीब 17 लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया जा चुका था। घायलों को इलाज के लिए खनेरी अस्पताल में लाया गया था। जहां सीएम वीरभद्र घायलों का हालचाल जानने पहुंचे।

Related posts

15 नवंबर को सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में आजादी रंगोत्सव का होगा आयोजन

Neetu Rajbhar

अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले राष्ट्रपति ‘नया भारत तेजी से आकार ले रहा है’

Rahul srivastava

जम्मू-कश्मीर:गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक मेजर समेत चार जवान शहीद

rituraj