राजस्थान

सीएम राजे ने किया कैनरा बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का शुभारम्भ

raje 3 सीएम राजे ने किया कैनरा बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का शुभारम्भ

जयपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कैनरा बैंक की प्रदेश में पहली मोबाइल एटीएम वैन का फीता काटकर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग के दौर में मोबाइल एटीएम वैन प्रारम्भ करने की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। बैंक प्रशासन इस दिशा में और नवाचार कर लोगों को कैशलेस इकॉनोमी से जोड़ें।

 

राजे ने मोबाइल एटीएम वैन से स्वयं एटीएम कार्ड का उपयोग कर पैसे निकाले। उन्होंने बैंक अधिकारियों से इस वैन के बारे में जानकारी भी ली। बैंक अधिकारियों ने बताया कि कैनरा बैंक की प्रदेश में यह पहली मोबाइल एटीएम वैन है। जीपीआरएस आधारित यह वैन ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को एटीएम के जरिए कैश उपलब्ध करवाएगी। साथ ही मेले या अन्य अवसरों पर भी यह वैन लोगों को पैसे निकालने में मदद करेगी।

Related posts

जेट एयरवेज के विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 125 लोग

Srishti vishwakarma

राजस्थान: कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, सतर्कता बरतने की जरूरत

Rahul

समाज के तानों से परेशान होकर बाबा ने काटा अपना लिंग ?

Pradeep sharma