राजस्थान

सीएम वसुन्धरा राजे ने किया 45 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास तथा लोकार्पण

vasundhara raje

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र में करीब 45 करोड़ रुपए लागत के सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। सीएम राजे ने जन संवाद कार्यक्रम के बाद इन विकास कार्यों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण गौरव पथ के फेज-तीन एवं फेज-चार, आरआईडीएफ एवं ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया।

vasundhara raje
vasundhara raje

सीएम राजे ने तिजारा नगरपालिका क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और उनके नियंत्रण कक्ष, शहरी गौरवपथ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन तथा राजकीय कला महाविद्यालय के विस्तार भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम राजे ने विकास कार्यों एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। क्षेत्र में जल स्वावलम्बन अभियान , मनरेगा तथा गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की सीएम राजे में तारीफ भी की।

सीएम राजे के जन संवाद और शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान जीएडी मंत्री हेमसिंह भड़ाना, विधायक मामन सिंह यादव, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, जिला कलक्टर राजन विशाल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related posts

गर्मी से बेकाबू होकर कार में घुसा घोड़ा :जयपुर

Arun Prakash

जयपुर में जलाए गए पद्मावती के पोस्टर

Pradeep sharma

राजस्थान: REET पेपर लीक मामले की CBI जांच से हाई कोर्ट का इंकार, बीजेपी को झटका   

Saurabh