उत्तराखंड देश राज्य

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा खादी लोगों को रोजगार दे रही है

uttrakhand cm

देहरादून। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खादी लोगों को रोजगार दे रही है। पीएम मोदी खुद खादी को बढ़ावा दे रहे हैं। ये बाते सीएम ने बीते बुधवार को उत्तराखंड के सीएम परैड मैदान में राष्ट्रीय खादी और ग्रामोद्दोग प्रदर्शनी के शुभारंम अवसर पर कही। सीएम का कहना है कि सूबे में खादी को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वो खादी को रोजगार के साधन के रूप में अपनाएं ताकि रोजगार को बढ़ावा मिल सके।

uttrakhand cm
uttrakhand cm

बता दें कि सीएम रावत ने कहा कि खादी से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। भीमल और रामबास के रेशे से तमाम उत्पाद तैयार हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला आयोजित कर इसे बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने स्टोलों का निरिक्षण कर जायजा लिया। 25 दिंसबर तक लगने वाली खादी प्रदर्शनी में 11 राज्यों के खादी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। उद्दघाटन अवसर पर विधायक खजान दास, केंद्रीय खादी ग्रामोद्दोग के निदेशक यशपाल सिंह, प्रमुख सचि मनीष पवार, निदेशक उद्दोग सुधीर नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

रिश्वत मामले में टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने किया सरेंडर

shipra saxena

नहीं थमा भीड़ हिंसा का सिलसिला,दिल्ली में चोरी के शक में भीड़ ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट

rituraj

मेट्रो में 90% महिलाए मारती हैं पॉकिट, ग्रुप में देती हैं घटना को अंजाम

Rani Naqvi