उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की लाल बत्ती वाली गाड़ी से तौबा

trivender singh rawat 1 सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की लाल बत्ती वाली गाड़ी से तौबा

देहरादून। आम और खास को एक बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने गाड़ियों से हटी लाल बत्ती हटाने का फरमान जारी कर दिया है। मोदी के फरमान पर मंत्री से लेकर सीएम तक मानने में जुट गए है। उत्तराखण्ड के सीएम मोदी की योजना पर पहल करते हुए अपनी गाड़ी ने लाल बत्ती को उतरवा दिया है।

trivender singh rawat 1 सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की लाल बत्ती वाली गाड़ी से तौबा

रावत ने गाड़ी से लाल बत्ती उतरवाते ही इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा की। अपने ट्विटर अकांउट पर गाड़ी से लाल बत्ती की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘केंद्र में मोदी जी की सरकार के निर्णय का अनुसरण करते हुये उत्तराखंड में सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती परम्परा समाप्त कर दी गयी है।’

त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने भी अपनी लाल बत्ती उतार दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी सरकारी गाड़ी से लालबत्ती हटाने की सूचना मीडिया को दी।

रावत का ट्विट

Related posts

पहाड़ों में कांग्रेस को लगा झटका, आयेंद्र शर्मा ने दिया इस्तीफा

kumari ashu

रवाना हुई विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री केदारनाथ जी की डोली, आज पहुंचेगी गौरीकुण्ड 

Shubham Gupta

Sahaspur Gangrape से देवभूमि हुई शर्मसार: प्रीतम सिंह

Trinath Mishra