Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने किया 1500 किलोवॉट की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना लोकार्पण

e3eceeaa a0c0 494a b3de 556925072a9d सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने किया 1500 किलोवॉट की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना लोकार्पण

देहरादून। रविवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम द्वारा निर्मित 1500 किलोवॉट की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना को प्रदेश के जनता को समर्पित किया। इस परियोजना को उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम ने शहीद राम प्रसाद नौटियाल का नाम दिया है। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा पौड़ी जिले के दूरस्थ विकास खंड बीरोंखाल में नयार नदी पर निर्मित दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया गया।

e3eceeaa a0c0 494a b3de 556925072a9d सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने किया 1500 किलोवॉट की दुनाव लघु जल विद्युत परियोजना लोकार्पण

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने इसे पर्वतीय क्षेत्र में विकास के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि जनता को समर्पित इस लघु जल विद्युत परियोजना को शहीद राम प्रसाद नौटियाल के नाम से जाना जाएगा। उन्होने कहा कि इस परियोजना से सिमली, कांडा, पाली व बीरोंखाल समेत 55 गांवों को न सिर्फ लाभ मिलेगा होगा बल्कि स्थानीय युवकों को रोजगार भी प्राप्त होगा। जिससे इस क्षेत्र में पलायन पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही अन्य जल विद्युत परियोजनाओं को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके उन्होंने पं0दीनदयाल उपाध्याय योजना के उद्देश्यों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज दर पर 1 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे पूरे प्रदेश में 46 हजार से अधिक किसानों ने लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने शिक्षित बेरोजगारों से कृषि को रोजगार का माध्यम बनाये जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। कहा कि शिक्षित युवाओं के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं में लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शहीद जसंवत सिंह रावत को स्मरण किया। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह रावत, यूजेवीएन लि0 उत्तराखंड की सचिव व अध्यक्ष राधिका झा, प्रबंध निदेशक एस.एन.वर्मा, परियोजना निदेशक संदीप सिंघल, निदेशक वित्त एल.एम.वर्मा, महाप्रबंधक अजय पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

10 करोड़ टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Saurabh

एपीएमएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे देने के बाद मुशर्रफ ने कहा ‘मैने राजनीति नही छोड़ी’

rituraj

भंवरी देवी हत्याकांड: आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Pradeep sharma