September 8, 2024 7:46 am
featured उत्तराखंड राज्य

जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सीएम रावत ने स्वागत किया

yogi rawat जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सीएम रावत ने स्वागत किया

देहरादून। जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पतंजलि हरिद्वार में चल रहे ज्ञान कुम्भ-2018 में प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ज्ञानकुम्भ का आयोजन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासक पहल है। इसमें होने वाले वैचारिक मंथन से जो अमृत निकलेगा वह देश की उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। शिक्षा एक ऐसा धन होता है जिसे न तो चुराया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है। शिक्षा के माध्यम से अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाया जा सकता है।

yogi rawat जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर सीएम रावत ने स्वागत किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान मे देश में 903 विश्वविद्यालय हैं और 39 हजार कॉलेज हैं

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान मे देश में 903 विश्वविद्यालय हैं और 39 हजार कॉलेज हैं। आज आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में गुणात्मक उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की है। उच्च शिक्षा में शोध को बढ़ावा देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने निकटवर्ती क्षेत्रों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए आगे आएं। स्थानीय संसाधनों का प्रयेाग कर वहां की आवश्यकताओं व आकांक्षाओं की पूर्ति किस प्रकार की जा सकती है, इस पर विश्वविद्यालय शोध करें। इससे एक बड़ा आर्थिक व सामाजिक बदलाव आ सकता है। कुछ संस्थान यह काम कर भी रहे है। देहरादून का आईआईपी का उदाहरण हमारे सामने है। उत्तराखण्ड में चीड़ को हानिकारक बताया जाता है। परंतु आईआईपी ने चीड़ से तारपीन का तेल, डीजल, बिजली उत्पादित करने का शोध किया है। इससे चीड़ हमारे लिए वरदान बन सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी. पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.टी. पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि आईटी $ आईटी = आईटी (इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी $ इंडियन टेक्नोलोजी = इंडिया टूमारो)। आईटी से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार किया जा सकता है। दूरस्थ क्षेत्रों की शिक्षण संस्थानों को आईटी से जोड़ने की आवश्यकता है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान कुम्भ में विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालयों के कुलपति, 500 डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य, 350 शोध छात्र, दो हजार मेधावी छात्र सहित 10 हजार शिक्षाविद प्रतिभाग कर रहे हैं। उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कुल सात तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related posts

UP News: मेरठ नगर निगम का राजस्व इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Rahul

कोलंबिया की विदेश मंत्री करेंगी सुषमा स्वराज से मुलाकात

Rani Naqvi

दादरी कांड : अखलाक मर्डर के मुख्य आरोपी ने अस्पताल में तोड़ा दम

shipra saxena