राजस्थान

मुख्यमंत्री राजे ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं

raje मुख्यमंत्री राजे ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती 09 अप्रैल के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

raje मुख्यमंत्री राजे ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं

 

राजे ने कहा कि भगवान महावीर ने त्याग और कठोर तप से अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त की। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, दया और सामाजिक समभाव के आदर्श अपनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है। जियो और जीने दो का भगवान महावीर का सिद्धांत हम सबके लिए प्रेरणादाई है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि हम सभी महावीर स्वामी की शिक्षाओं को आत्मसात कर देश और प्रदेश के विकास में सदैव समर्पित रहने का संकल्प लें। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, दया और सामाजिक समभाव के आदर्श अपनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है। ’’जियो और जीने दो’’ का भगवान महावीर का सिद्धांत हम सबको प्रेरणा देता है।

Related posts

सुषमा का तोहफा, आखिरकार राजस्थान आई पाकिस्तानी दुल्हन प्रिया

Anuradha Singh

देश के वीर जवान चेतन के लिए लोग मांग रहे दु्आ

kumari ashu

राजस्थान में जीत से उत्साहित राहुल बोले, जनता ने बीजेपी को नकारा

Rani Naqvi