featured Breaking News देश राज्य

सीएम विजयन ने जनसुरक्षा यात्रा को बताया ‘फुस्स बम’, ‘अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन फेल हो गया है’

amit shah and pinarayi vijayan 2 सीएम विजयन ने जनसुरक्षा यात्रा को बताया 'फुस्स बम', 'अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन फेल हो गया है'

केरल। अमित शाह द्वारा जनसुरक्षा यात्रा का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने करीब 10 किलोमीटर की यात्रा तय की है। जनसुरक्षा यात्रा के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे और गुरुवार को तीसरे दिन अमित शाह ने फिर मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी काफी तेज हो गया है। इस बार केरल में सीएम पिनरायी विजयन ने जनसुरक्षा यात्रा को फुस्स बम बताया है।

amit shah and pinarayi vijayan 2 सीएम विजयन ने जनसुरक्षा यात्रा को बताया 'फुस्स बम', 'अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन फेल हो गया है'
cm pinarayi vijayan attack to bjp

केरल सीएम ने कहा कि जो लोग गोडसे को भगवान मानते हैं वह अब केरल को शांति का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोडसे को भगवान मानने वाले केरल को शांति का पाठ ना सिखाएं। सीएम ने कहा कि अमित शाह का शक्ति प्रदर्शन फेल हो चुका है और बीजेपी केंद्र सरकार के सहारे हमे डराना चाहती है लेकिन हम डरने नहीं वाले हैं। सीएम विजयन ने कहा कि बीजेपी देश की धर्मनिरपेक्ष छवि का खराब करने में लगी हुई है।

आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ। दरअसल सीपीएम प्रमुख सीताराम चेयुरी ने कहा कि हत्या की शुरुआत आरएसएस ने की थी और पिनरायी विजयन की जीत मनाने वाले कार्यकर्ता रविंद्रनाथ की हत्या की गई थी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक 13 सीपीएम कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस के आत्मघाती हमलों में 250 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

Related posts

असम में युनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड के 12 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Neetu Rajbhar

शोपिया के रावालपोरा में मारा गया आतंकवादी, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Saurabh

आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी, जाने कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

Rani Naqvi