featured Breaking News देश राज्य

हनीप्रीत मामला: सिद्धू का सीएम खट्टर पर तंज, ‘सबूत है तो पेश करें’

khattar Navjot Singh Sidhu and honeypreet हनीप्रीत मामला: सिद्धू का सीएम खट्टर पर तंज, 'सबूत है तो पेश करें'

सात राज्यों और देशों की पुलिस मिलकर जिस लड़की की तलाश कर रही थी अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में खासा हलचल देखी जा रही है। जिसके तहत कांग्रेस की तरफ से मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टन इन दिनों मैदान में एक दूसरे के सामने खड़े हुए हैं। दरअसल सीएम खट्टर ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

khattar Navjot Singh Sidhu and honeypreet हनीप्रीत मामला: सिद्धू का सीएम खट्टर पर तंज, 'सबूत है तो पेश करें'
cm khattar Navjot vs Singh Sidhu of honeypreet

हनीप्रीत के मुद्दे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है कि इतने दिनों तक हनीप्रीत को बचाने में पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। लेकिन इस बात से सिद्धू काफी नाराज हैं। पंजाब पुलिस का सिद्धू ने इस बात पर बचाव भी किया है। सिद्धू ने कहा कि टीवी पर आकर तो कोई भी किसी पर भी आरोप लगा सकता है, अगर सच है तो सबूत पेश किए जाए।

हरियाणा सीएम ने कहा कि पंजाब पुलिस के माध्यम से सब कुछ हुआ है। लेकिन पंजाब पुलिस को इस मामले में हरियाणा पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जरूर दाल में कुछ काला है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब पुलिस पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद हनीप्रीत के बारे में पूरा खुलासा हो जाएगा। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि जिस वक्त हनीप्रीत गायब थी तब उसकी जानकारी पंजाब पुलिस को थी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा साफ कहा गया है कि हनीप्रीत को लेकर पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। लेकिन जांच के बाद पूरा खुलासा हो जाएगा। सीएम ने कहा कि जांच के लिए हरियाणा पुलिस पंजाब गई है और जांच के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो जाएगी। गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद दोनों राज्यों में राजनीतिक मतभेद की स्थिति बन गई है। दोनों राज्यों में बढ़ती दूरियों के बाद सियासत भी तेज हो गई है। ऐसे में सीएम खट्टर की इसकी शुरुआत की गई है।

Related posts

टेक्सास में गोली बारी, 20 मरे- 26 घायल, डोनाल्ड ट्रम्प ने जताया दु:ख

bharatkhabar

तालिबान की अंतरिम सरकार का 11 सितंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, अमेरिका समेत कई देशों को भेजेंगे न्योता

Nitin Gupta

राहुल गांधी को सहारनपुर दौरे से रोकने लिए प्रशासन सख्त

piyush shukla