featured Breaking News देश बिहार राज्य

सीएम आवास पर शराब माफिया की एंट्री कैसे हुई- तेजस्वी यादव

nitish and tejaswi सीएम आवास पर शराब माफिया की एंट्री कैसे हुई- तेजस्वी यादव

बिहार। हाल ही में सामने आया जहरीली शराब का मामला अब राजनीतिक मोड ले चुका है। इस सब के बीच अवैध शराब के मुख्य आरोपी की सीएम तेजस्वी यादव के साथ तस्वीर सामने आने के बाद मामला बिगड़ता ही जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को पटना में मीडिया का संबोधन करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर खूब वार किया है।

nitish and tejaswi सीएम आवास पर शराब माफिया की एंट्री कैसे हुई- तेजस्वी यादव
tesjashwi yadav attack on cm nitish kumar

तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि सबसे सीएम आवास को सबसे सुरक्षित माना जाता है तो एक शराब माफिया की सीएम आवास पर एंट्री कैसे हो गई। सीएम पर वार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी का दावा किया जाता है लेकिन फिर भी लोग जहरीली शराब पीकर अपनी जान गवा रहे हैं और सीएम शराब माफिया के साथ सेल्फी ले रहे हैं। अगर सीएम आवास पर जाना है तो उपमुख्यमंत्री को भी एप्वांयटमेंट लेना होता है।

तेजस्वी ने कहा कि यह सवाल जरूर सामने आ रहा है कि एक शराब माफिया सीएम आवास के अंदर कैसे चला गया, इससे साफ हो गया है कि सीएम अपने आप को साफ सुथरा दिखाने के लिए शराबबंदी का दावा कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में यह मामला सामने आया था। इस मामले में जहरीली शराब पीने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। मामला सामने आने के बाद से ही यह लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

Related posts

शब-ए-बरात पर हुड़दंग गैर इस्लामी: बुखारी

bharatkhabar

ELON MUSK अच्छे आदमी, वे TWITTER को सुधारेंगे- TRUMP,  कर सकते हैं वापसी

Rahul

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, केंद्र पर हमलावर हुए मरकाम

Saurabh