उत्तराखंड

सीएम हरीश रावत ने किया 27 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

rawat सीएम हरीश रावत ने किया 27 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्र के विकास के लिए विधान सभा क्षेत्र धारचूला में लगभग 100 करोड रूपये की लागत की कुल 27 योजनाओं का शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज धारचूला में अनावासीय भवनों का निर्माण का भी लोकार्पण किया जिसकी लागत करीब 41.40 लाख रुपये बताई जा रही है।

rawat

इसके साथ ही राजय में 39.52 लाख लागत की पुलिस बल आधुनिकीकरण के योजना अन्तर्गत बलुवाकोट में टाईप-2 के चार आवासों के निर्माण, 491.75 लाख लागत की मल्ला गोठी बाढ़ सुरक्षा कार्य का भी लोकार्पण, 761.52 लाख लागत की नाचनी बाढ़ सुरक्षा कार्य और 303.84 लाख लागत की रोपाड़ बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी शुभारंभ किया।इन विकास की योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री ने 441.60 लाख लागत की मल्ला बलुवाकोट बाढ़ सुरक्षा कार्य, 400.27 लाख लागत की दोबाट बाढ़ सुरक्षा कार्य, 492.02लाख लागत की जौलजीवी-गौरी बाढ़ सुरक्षा कार्य, 337.37 लाख लागत की बंगापानी बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं 119.06 लाख लागत की डोबरी बाढ़ सुरक्षा कार्य का भी लोकार्पण किया।

Related posts

घर के अंदर दबे मिले 4 लोगों के शव, इलाके में मचा हड़कंप

Samar Khan

बारामुला के गुलमर्ग में मिला शहीद जवान राजेंद्र सिंह का शव

Ravi Kumar

सोमवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे सीएम रावत, अधिकारियों से ली प्रदेश में हो रहे कार्यों की समीक्षा

Shubham Gupta