featured Breaking News देश राज्य

दिल्ली: मेट्रो किराय पर बढ़ोतरी से जनता पर गिरी गाज की जांच करेगी सरकार

metro दिल्ली: मेट्रो किराय पर बढ़ोतरी से जनता पर गिरी गाज की जांच करेगी सरकार

नई दिल्ली। राजधानी की धड़कन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दिल्ली सरकार मेट्रो के बढ़ते हुए किराय पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है। अब आम आदमी पार्टी जनता पर बढ़े हुए किराय के असर की जांच कर रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव एसएस कुट्टी को नोट भी लिखा है।

metro दिल्ली: मेट्रो किराय पर बढ़ोतरी से जनता पर गिरी गाज की जांच करेगी सरकार
delhi metro

मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में डायलॉग डिवेलपमेंट से जुड़े हुए कुछ मुद्दों पर जांच करने के बारे में कहा है। पत्र में कहा गया कि-
1. क्या दिल्ली मेट्रो अपनी क्षमता के साथ काम कर रही है ?
2. दिल्ली मेट्रो अन्य स्त्रोतों से काम कर सकती है ?
3. क्या मेट्रो का किराया बढ़ाना उचित है ?
4. दिल्ली सरकार के नुमाइंदे अपनी बात को बोर्ड के सामने सही ढंग से रख रहे हैं ?
5. किराय में बढ़ोतरी से बचा जा सकता है ?
मेट्रो में संचालन की कमी है ?

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पत्र में पूछा है कि रिपोर्ट तैयार करने के लिए आयोग दिल्ली सरकार या डीएमआरसी के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम ने पत्र में कहा कि पहले ही अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा रही है और इस समय में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त छोटे तबके के व्यापारी घाटे में चल रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है और इस समय में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है।

Related posts

विवेक तिवारी मर्डर केस: क्या यूपी पुलिस विवेक की पत्नी के सवालों के जवाब दे पाएगी ?

mahesh yadav

चार जगह शादी कर लूटे 92 लाख, फिल्मी है कहानी

Vijay Shrer

ग्रेटर नोएडाः मोरनी के अंडों का ऑमलेट बनाकर खा गए चार युवक, घर से मिले ये अहम सबूत

Shailendra Singh