यूपी

सूबे में होने वाले निकाय चुनाव पर संकट के बादल

election सूबे में होने वाले निकाय चुनाव पर संकट के बादल

लखनऊ। सूबे में होने वाले निकाय चुनावों को आगे बढ़ाने के आसार नजर आने लगे हैं। इसी बड़ी वजह है कि मौजूदा मतदाता सूची में बड़े पैमाने में शिकायतों का मिलना है। इस मामले में सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों की तरफ से शिकायतें की गई हैं। ऐसे में इस साल होने वाले निकाय चुनावों की तारीखें आगे बढ़ सकती हैं।

election सूबे में होने वाले निकाय चुनाव पर संकट के बादल

इस मामले में सत्ताधारी दल भाजपा ने शिकायत करते हुए बीएलओ पर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप मढ़ा है। वहीं विपक्षी दलों ने भी मतदाता सूची में कई इलाकों में भारी कटौती को लेकर शिकायत की है। हांलाकि राज्य निर्वाचन आयोग ने 8 जुलाई के पहले चुनाव कराने को लेकर घोषणाएं की हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी एसके अग्रवाल के अनुसार जून के पहले सप्ताह तक निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के आसार हैं।

ऐसे में जहां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकारियों को तैयारी के लिए निर्देशित किया जा रहा है। लेकिन शिकायतों के लगे अम्बारों के देखकर साफ कहा जा रहा है कि आने वाले समय में निकाय चुनावों की तारीखें आगे जा सकती हैं।

Related posts

लालजी टंडन की प्रतिमा के लोकार्पण का होगा लाइव प्रसारण

Shailendra Singh

मायावती ने रामवीर उपाध्याय बसपा से बर्खास्त किया, अब जुटीं हैं इस काम में

bharatkhabar

बदसलूकी के मामले में महिलाओं ने शहर कोतवाल का पुतला फूंका

Breaking News