उत्तराखंड

मौसम ने ली करवट कहीं बारिश, तो कहीं बर्फबारी

snowfall मौसम ने ली करवट कहीं बारिश, तो कहीं बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के साथ ही बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब, चार धाम समेत आसपास की चोटियों पर हिमपात हो रहा है। वहीं, सूबे में अनेक हिस्सों में रिमझिम बारिश हो रही है। हवा में भी ठंडक महसूस की जाने लगी है। बार-बार बदल रहे मौसम पर मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है साथ ही पहाडी क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं।

snowfall मौसम ने ली करवट कहीं बारिश, तो कहीं बर्फबारी

बता दें कि उत्तराखंड में उछाल भरते पारे के बीच मंगलवार शाम से ही मौसम का मिजाज बदल चुका है। इसके चलते चमोली व रुद्रप्रयाग जनपदों में भी मौसम का मिजाज बदला और बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब व केदारनाथ में भी हिमपात हो रहा है।

जबकि राजधानी देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी में रिमझिम बारिश हो रही है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है साथ ही अन्य इलाकों में बारिश हो रही है। चंपावत, नैनीताल आदि स्थानों पर बादल घिरे हैं। वहां बारिश की संभावना बनी है। इसके चलते हवा में ठंडक बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश-बर्फबारी के आसार बने हैं। अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और चोटियों पर बर्फबारी का क्रम जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह क्रम 11 मार्च तक जारी रह सकता है।

Related posts

सीएम आवास पर हुए यूकॉस्ट और एनसीएसएम के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर, देहरादून में विकसित होगी साइंस सिटी

Aman Sharma

अल्मोड़ा :सांसद संदीप टम्टा ने अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना, कहा केवल चुनावी जुगलबंदी में जुटी है भाजपा

Neetu Rajbhar

पिथौरागढ़ में बढ़े कोरोना की जांच का दायरा, जवानों की भी सैंपलिंग

Rani Naqvi