यूपी

थाने व कोतवाली में चला स्वच्छता अभियान, पुलिस के अधिकारियों ने लगाई झाडू़

7845 थाने व कोतवाली में चला स्वच्छता अभियान, पुलिस के अधिकारियों ने लगाई झाडू़

कासगंज।  यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के मिशन स्वच्छ यूपी अब पूरी तरह से कामयाब होता दिखाई दे रहा हे और सीएम के अधिकारियों को दिए गए आदेश के बाद कासगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जनपद में पड़ने वाले सभी थाने व कोतवाली में आज  पुलिस के साथ मिलकर खुद हाथो में झाड़ू लेकर अपने अपने दफ्तारों में जमकर सफाई अभियान चलाया।

7845 थाने व कोतवाली में चला स्वच्छता अभियान, पुलिस के अधिकारियों ने लगाई झाडू़

इस सफाई अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक  से लेकर माल खाने और हवालात में सफाई अभियान की पुलिस की तश्वीरे देखने को मिली अब देखना ये होगा आगे की क्या ये सफाई अभियान कितने दिनों का मेहमान रहेगा वही अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है की इस सफाई के सम्बन्ध में कल सभी को सपथ दिलाई गयी थी की हम अपने कार्यालय की सफाई रखेंगे और अपने आस-पास न तो गंदगी करेंगे और ना ही करने देंगे।

rp vivek roy kasganj थाने व कोतवाली में चला स्वच्छता अभियान, पुलिस के अधिकारियों ने लगाई झाडू़ -विवेक रॉय

 

Related posts

महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

rituraj

KBC के मंच जल्द दिखाई देगी यूपी की बेटी हिमानी बुंदेला

Aditya Mishra

UP: सट्टेबाजों ने लगाए पोस्टर, ‘लगाओ सट्टा पुलिस से छुड़ाने की जिम्मेदारी हमारी’

Aman Sharma