दुनिया

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हिंसक हादसों में 7 लोगों की मौत

america क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हिंसक हादसों में 7 लोगों की मौत

क्रिसमस जहां पूरे वियव के लिए खुशियेां की सौगात लेकर आती है वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या अमेरिका के लिए हिंसक घटनाओं से भरी रही। अमेरिका में हुए हिंसक घटनाओं में करीब सात लोगों की मौत हो गई।उत्तरी कैरोलिना के विल्सन जिले के शेरिफ कार्यालय ने कहा कि शनिवार शाम चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान एक महिला, उसके बेटे व प्रेमी तथा बेटे की मंगेतर के रूप में हुई है।

america

सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक टेनेसी के मेम्फिस में एक सुपर बाजार के पास हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी एक ऐसे इलाके में हुई जहां जहां आपराधिक गिरोहों के बीच हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। मिसिसिपी के पर्ल शहर में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हमले के पीछे के उद्देश्य का पता नहीं चला सका है।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि डेटिंग पर आए एक 22 वर्षीय युवक और एक 17 वर्षीया लड़की की हत्या कर दी गई, जबकि लड़की का पिता घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि संदेह है कि युवक ने ही गोलीबारी की और उसने खुद को भी गोली मार ली। रोड द्वीप के जॉनस्टन शहर में संभवतरू एक घरेलू विवाद हिंसा में तब्दील हो गया जिसमें एक लड़की की मौत हो गई।

 

Related posts

ट्रंप की दोनों पत्नियां आमने-सामने, प्रथम महिला के खिताब को लेकर हुआ झगड़ा

Breaking News

चीन-पाक को मिलेगा करार जवाब, अमेरिका से खरीदे जाएंगे 6 अपाचे हेलीकॉप्टर

Pradeep sharma

पूछताछ में हुआ खुलासा: जाकिर नाइक को पैसे देता था दाऊद इब्राहिम

Pradeep sharma