खेल

क्रीस गेल ने बताया भारत और पाकिस्तान की टीमों को मनपसंद टीम

कक क्रीस गेल ने बताया भारत और पाकिस्तान की टीमों को मनपसंद टीम

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रीस गेल का कहना है कि भारत और पाकिस्तान दोनों मेरी पसंददीदा टीमें हैं। जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। भारत और पाकिस्तान चार जून को चैम्पियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे। गेल ने संवाददाताओं से कहा कि यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा और सच कहूं तो यह दोनों टीमें मेरी पसंदीदा टीमें हैं। यह अच्छा मैच होगा और हां, जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो भारत का पलड़ा हमेशा पाकिस्तान पर भारी होता है।

कक क्रीस गेल ने बताया भारत और पाकिस्तान की टीमों को मनपसंद टीम

बता दें कि भारत और पाकिस्तान एक जून से 18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले इस टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में रखे गए हैं। उनके साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं। भारत ने पिछले आठ-नौ महीने से उपमहाद्वीप के बाहर कदम नहीं रखा है। ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियां भारत को मुश्किल में डाल सकती हैं। लेकिन गेल का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में परेशानी नहीं आएगी।

गेल के हमवतन सुनील नरेन ने इस आईपीएल में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पर गेल ने कहा कि सुनील अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें इस तरह खेलता देखने में मजा आता है। वह जिस तरह से छक्के मारते हैं मुझे वो बेहद पसंद हैं।

Related posts

कुंबले के कोच पद छोड़ने पर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने जताया खेद

Rani Naqvi

मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक पंड्या की रद्द की सदस्यता

mahesh yadav

कबड्डी विश्व कप 2016 : भारत और ईरान का होगा खिताबी मुकाबला

shipra saxena