लाइफस्टाइल

त्वचा के रंग के अनुसार यूं चुनें लिप कलर

lipstick woman त्वचा के रंग के अनुसार यूं चुनें लिप कलर

नई दिल्ली। त्वचा की रंगत के अनुसार, लिपस्टिक लगाने से आपके चेहरे और होंठ दोनों की खूबसूरती बढ़ती है। अगर आप गोरी हैं तो आपको हल्के गुलाबी या लाल रंग के लिप कलर और अगर सांवली हैं तो गहरे रंग के लिप कलर लगाना चाहिए।

lipstick_woman

आल्प्स समूह की कार्यकारी निदेशक व सौंदर्य विशेषज्ञ इशिका तनेजा ने त्वचा की रंगत के अनुसार लिप कलर के संबंध में सुझाव दिए हैं :-

* अगर आप गोरी हैं तो हल्के गुलाबी, कोरल, पीच, लाल या नारंगी रंग के लिप कलर आपके होंठ पर खूब जचेंगे, लेकिन इसे आंखों के मेकअप के रंग से यानी आईशैडो से मिलते जुलते रंग का होना चाहिए।

* अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा है तो लिप ग्लॉस लगाना नहीं भूलें। इन सर्दियों में गहरे रंग के लिप कलर जैसे ब्राउन, ब्रैंगेडी, ऑक्स ब्लड आदि रंगों के लिप कलर लगाएं। अगर आप पहले आंखों का भड़कीला मेकअप कर चुकी हैं तो फिर हल्के गुलाबी रंग या वाटरमेलन पिंक रंग का चुनाव करें।

* सांवली रंग की महिलाओं पर गहरे गुलाबी रंग या चटकीला नारंगी रंग खूब खिलते हैं। हल्के रंग का आईशैडो लगाने पर गहरा गुलाबी और भड़कीला आई मेकअप होने पर ब्राइट नारंगी रंग का लिपकलर लगाएं।

* गेहुंआ रंग की महिलाओं पर सामन पिंक, पीच, ब्राइट पिंक या नारंगी रंग के लिपकलर अच्छे लगते हैं। लेकिन अगर आप भड़कीला लुक नहीं चाहती हैं तो फिर आप कोरल या हल्के गुलाबी रंग का लिप कलर लगाकर बार्बी डॉल की तरह खूबसूरत लग सकती हैं।

Related posts

शरीर के ये पार्ट भूलकर भी ना करें टच, हो सकती है परेशानी

mohini kushwaha

ये टिप्स कर आप पा सकते हैं पतली कमर और 0 फीगर, जानिए: कैसे

Rani Naqvi

वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

Rahul