featured दुनिया

डेरा मुद्दे पर कूदा चीन, कहा- पहले अपना आंतरिक मामला सुलझाए भारत

chini media, gurmit ram rahim, issue doklam, china, indian army, army

इन दिनों चीन और भारत के बीच डोकलाम को लेकर काफी तनाव देखा जा रहा है। चीनी मीडिया भारत पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब चीन ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मुद्दे को लेकर फिर से भारत पर तंज कसा है। चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की तरफ से कहा गया है कि डेरा भारत का आंतरिक समस्या है और चीन को उम्मीद है की भारत इस मुद्दे को जल्द सुलझा लेगा।

chini media, gurmit ram rahim, issue doklam, china, indian army, army
china media attack on india about dera issue

चीनी अखबार ने लिखा है कि भारत में बाबाओं का सिक्का चलता है और भारत में बाबा काफी ताकतवर होते हैं। चीन ने इसके आधार पर भारत के मॉर्डनाइजेशन पर सवाल खड़ा किया है। अखबार के लेख में डोकलाम से सेना हटाने के लिए भी कहा गया है। लेख में कहा गया है कि भारत आंतरिक मसले पर ध्यान हटाने के लिए डोकलाम मुद्दे का इस्तेमाल कर सकता है। चीन से साफ तौर पर कहा है कि पहले घर के मुद्दे को भारत सुलझाए फिर डोकलाम पर अपना ध्यान लगाए।

चीन ने कहा है कि भारत जल्द डोकलाम से अपनी सेना को पीछे हटाए और अपने घर के मुद्दे को सुलझाए। चीन ने डेरा को अपना आधार बना कर कहा है कि इससे भारत की सामाजिक और राजनीतिक समस्या सबके सामने आ गई है। आपको बता दें कि दो महीने के करीब दोनों देशों की सेना एक दूसरे के सामने खड़ी हुई है। लगातार चीनी मीडिया भारत पर तंज कस रही है। ऐसे में अब डेरा मुद्दे पर भी चीन ने अपनी टांग अड़ाना शुरू कर दिया है। वही गुरमीत राम रहीम पर सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।

 

Related posts

मौसम के बिगड़े मिजाज ने उड़ाए किसानों के होश

Rani Naqvi

Kanpur Accident: कानपुर ट्रैक्टर ट्राली हादसे पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Rahul

जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली शबाना निकली झूठी, आयोग ने बताया मिले है 87 वोट

Breaking News