Breaking News featured दुनिया देश

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, भारत के खिलाफ चल रहा शतरंज की चाल

india chin अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, भारत के खिलाफ चल रहा शतरंज की चाल

बीजिंग।  दुनिया की नजर में डोकलाम विवाद सुलझने के बाद बेशक भारत-चीन संबंधों में तनाव कम नजर आ रहा हो, लेकिन हकीकत में चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारतीय सीमाओं पर कब्जे की कोशिश कर रहा है। साथ ही डोकलाम विवाद के बाद चीन ने अब नई चाल चलते सीमा पर अपनी रणनीति बदल दी है। दरअसल भारत के साथ 4,057 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीनी सेना के अतिक्रमण के तरीकों में  बड़ा बदलाव दिख रहा है। पहले चीनी सेना LAC के नजदीक अस्थायी ढांचे बनाती थी या भारत की ओर से बनाए गए अस्थाई ढांचों को नष्ट करती थी, लेकिन अब वह स्थाई ढांचे बनाने की कोशिश कर रही है

india chin अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, भारत के खिलाफ चल रहा शतरंज की चाल

जानकारों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में चीनी सेना के एक बुलडोजर के प्रवेश करने से यह संकेत मिला है। यह घटना पिछले वर्ष डोकलाम में हुए विवाद के जैसी है। डोकलाम के क्षेत्र पर भारत और भूटान दोनों अपना दावा जताते हैं और चीनी सेना के इसमें घुसपैठ करने से भारत और चीन के बीच 75 दिनों तक टकराव की स्थिति रही थी। बाद में राजनयिक जरियों से इस विवाद का अंत किया गया था। चीनी सेना ने इस अतिक्रमण की कोशिश ऐसे समय में की थी जब उसके स्टेट काउंसलर यांग जिएची सीमा के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि बातचीत के 20वें दौर के लिए दिल्ली में थे।

Related posts

हरियाणा, तमिलनाडु सहित इन राज्यों ने किया बाढ़ पीड़ित केरल की आर्थिक मदद का ऐलान

mahesh yadav

सीएम योगी ने नई मर्सिडीज लेने से किया इनकार, ‘अखिलेश की गाड़ी से नहीं है दिक्कत’

Pradeep sharma

बीजेपी को बड़ा झटका, TDP ने लिया समर्थन वापस, YSR कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

Rani Naqvi