दुनिया

चीन ने क्यूं दी अमेरिका को धमकी

Chinas Guangdong चीन ने क्यूं दी अमेरिका को धमकी

नई दिल्ली। चीन की आधिकारिक मीडिया ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका, दक्षिण चीन सागर में बीजिंग द्वारा बनाए गए कृत्रिम द्वीपों तक पहुंचने से उसे रोकता है तो ‘बड़ा युद्ध’ हो सकता है। बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिका में विदेश मंत्री पद के लिए नामित रेक्स टिलरसन ने कहा था कि वाशिंगटन को चाहिए कि वह बीजिंग को द्वीपों तक पहुंचने से रोके।

Chinas Guangdong चीन ने क्यूं दी अमेरिका को धमकी

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ‘क्या टिलरसन की धमकी सिर्फ सीनेट के लिए धोखा है?’ शीषर्क के तहत लिखे गए अपने तीखे संपादकीय में कहा है कि उनकी टिप्पणियों का लक्ष्य ‘सीनेट सदस्यों का समर्थन जुटाना और जानबूझकर चीन की ओर कठोर रुख दिखाकर नियुक्ति की मंजूरी पाने की संभावनाएं बढ़ाना था।’

विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति की मंजूरी के लिए सुनवायी के दौरान रेक्स टिलरसन ने सीनेट से कहा था कि दक्षिण चीन सागर में चीन द्वारा द्वीपों का निर्माण ‘रूस का क्रीमिया पर नियंत्रण करने के समान है।’ खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा था कि अमेरिका की नई सरकार चीन को स्पष्ट संदेश भेजेगी कि ‘पहली बात द्वीपों का निर्माण बंद होगा और दूसरा उन द्वीपों तक आपको पहुंचने की अनुमति नहीं होगी।’

Related posts

भारतीय सेना ने गोलाबारी के बदले में पाकिस्तानी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय पर निशाना साधा

Rani Naqvi

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत

Anuradha Singh

वीडियो: चीनी सैन्य उपकरणों का हालत खराब, ध्वस्त हुआ टैंक तो भारतीय सेना ने दिखाया दम

piyush shukla