दुनिया

चीन लांच करेगा रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, रात के अंधेरे में करेगी निगरानी

satelight चीन लांच करेगा रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, रात के अंधेरे में करेगी निगरानी

बीजिंग। अपने देश की निगरानी को दिनों-दिन सख्त करने में लगा हुआ चीन, जल्द ही एक ऐसी सैटेलाइट लांच करने वाला है जो रात के समय में निगरानी कर सकेगी। चीन की यह सैटेलाइट रात के समय जमीन पर ज्यादा रोशनी वाली चीजों की पहचान कर पाने में सक्षम होगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन जल्द ही इस रिमोट-सेंसिंग सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा।

satelight चीन लांच करेगा रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, रात के अंधेरे में करेगी निगरानी

यह सैटेलाइट बेहद संवेदनशील नाइट लाइट कैमरे से लैस होगा, जो 100 मीटर ग्राउंड लैवल इमेज रेजोल्युशन की क्षमता से परिपूर्ण है। इस सैटेलाइट का नाम लुओजिया-1ए है। और चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंसेज के वैज्ञानिक ‘ली’ ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सैटेलाइट इसी साल लांच की जाएगी।

ली ने कहा कि लुओजिया-1ए से ली गई तस्वीरें अमेरिका की सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से ज्यादा साफ होंगी। आगे ली ने कही कि इस सैटेलाइट से आर्थिक योजनाकारों और विश्लेशकों को अनुसंधान में मदद होगी। साथ ही इसकी सहायता से नीति निर्माताओं को विदेश व्यापार से जुड़े उपाय और आंकड़े भी उपलब्ध हो जाएंगें।

Related posts

‘नमस्ते’ की परिभाषा बताने के बाद चीनी मीडिया पर छाईं रक्षा मंत्री

Pradeep sharma

पाकिस्तान नहीं होगा नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल, जानें क्यों लिया गया निर्णय

bharatkhabar

इंडोनेशिया में भूस्खलन से एक की मौत, दो लोग घोयल

shipra saxena