दुनिया

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की तीन परियोजनाओं पर लगा ग्रहण

pakistan chaina

इसलमाबाद। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से संबंधित पाकिस्तान की कुछ सड़क परियोजनाओं पर फिलहाल ग्रहण लग गया है। चीन ने अगले दिशा निर्देश मिलने तक इन परियोजनाओं का वित्त पोषण बंद कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

pakistan chaina
pakistan chaina

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस निर्णय से राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकार की करीब एक खरब रुपये की लगत वाली परियोजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी परियोजनाएं प्रभावित होंगी, लेकिन कम से कम तीन परियोजनाओं में देर हो सकती है।

बता दें कि चीनी धन नहीं मिलने से प्रभावित होने वाली सड़क परियोजनाओं में 81 अरब रुपये की लागत वाली डेरा इस्माइल-झोब रोड (210 किमी.) और खुजदार-बसिमा रोड शामिल हैं। इस सड़क के निर्माण पर करीब 19.76 अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा कोराकोरम राजमार्ग के शेष बचे भाग के निर्माण पर 8.5 अरब रुपये व्यय किए जाएंगे। यह राजमार्ग राजकोट से थकोट तक नहीं बन पाया है। विदित हो कि ये तीनों परियोजनाएं पहले सरकारी विकास कार्यक्रम में शामिल थीं, लेकिन दिसंबर, 2016 में इसे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा बना दिया गया।

Related posts

सऊदी-यमन संकट के बीच सऊदी ने दिए मंसूर हादी के बंदरगाह और एयरपोर्ट खोलने के आदेश

Breaking News

पाकिस्तान की नई सरकार ने पीएम आवास की 70 लक्जरी कारों को किया निलाम

rituraj

नासा के मंगल ग्रह को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- धरती के ये चार जीव रह सकते हैं

Trinath Mishra