दुनिया

काबुल में दोहरे फिदायीन हमले की चीन ने निंदा की

china flag काबुल में दोहरे फिदायीन हमले की चीन ने निंदा की

बीजिंग। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के निकट सोमवार को दोहरे फिदायीन हमले की चीन ने निंदा की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अफगान लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमले में दो दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हो गए।

china flag

प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, “हम पीड़ितों के प्रति संवेदना तथा घायलों व पीड़ितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हैं।” उन्होंने कहा कि चीन किसी भी रूप में आतंकवाद का विरोध करता है। हुआ ने कहा कि अफगान मुद्दे के समाधान के लिए चीन अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की सुलह प्रक्रिया का सम्मान करता है।

 

Related posts

जो बिडेन का बड़ा बयान, अफगानिस्तान से बाहर निकलना अमेरिकी राष्ट्र-निर्माण के अंत का प्रतीक

Nitin Gupta

ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के फैसले को पलटा, नहीं बंद होगी गुआंतानाओ जेल

Breaking News

पास आते उत्तर और दक्षिण कोरिया, किम-जेई करेंगे शिखर वार्ता

lucknow bureua