Breaking News featured दुनिया देश

डोकलाम के बाद लद्दाख में चीन का खड़ा कर रहा है नया बखेड़ा

China is raising new milestones डोकलाम के बाद लद्दाख में चीन का खड़ा कर रहा है नया बखेड़ा

नई दिल्ली। डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी बनी हुई है। चीन भारत को लगातार धमकी दे रहा है। चीनी सरकार की धमकियों के बाद भी भारतीय सेना डोकलाम पर अभी तैनातगी कम करने की मूड में नहीं दिख रही है। तो चीन अब दूसरे इलाकों में अपनी गतिविधियों को बढ़ा कर भारत के लिए चुनौती पेश करता जा रहा है। मौजूदा वक्त में चीनी सेना और नो मैन लेज सीमा जो कि लद्दाख के पास आती है वहां पुल बनाने का काम कर रही है।

China is raising new milestones डोकलाम के बाद लद्दाख में चीन का खड़ा कर रहा है नया बखेड़ा

हांलाकि इस मामले में लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट परिषद के चीफ एक्जीक्यूटिव काउंसिलर डॉ सोनल दावा लोपो ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाते हुए तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस काम को रोकने का अनुरोध करने की बात कही है। इसके पहले चीन ने विवादित डोकलाम क्षेत्र में सड़क का निर्माण शुरू किया था । जिसको भूटान और भारत के हस्तक्षेप के बाद रोक दिया गया। जिसके बाद से चीन और भारत के बीच तनातनी कायम हो गई है।

भारत भूटान और चीन के बीच आने वाला डोकलाम एक तिहारा है। जिसको चीन सड़क से जरिए काटना चाह रहा था। लेकिन भारत और भूटान के हस्तक्षेप के चलते उसे सड़का निर्माण रोकना पड़ा। इसके बाद से वो इस इलाके को अपना बता कर भारत और भूटान को बार बार चेतावनी दे रहा है। हांलाकि चीनी चेतावनी का भारत की कूटनीति चालों के चलते लगातार जवाब दिया जा रहा है। डोकलाम के विवाद को लेकर चीन कभी कश्मीर में घुसने की धमकी दे रहा है तो अब लद्दाख के इलाके में पुल का निर्माण कर भारत के धैर्य को छेड़ रहा है।

Related posts

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार मे जताया दुख

Rahul

1 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

अमेरिका की ग्लोबल टेरर लिस्ट में आया भारतीय का नाम, आईएस से जुड़ने का आरोप

Pradeep sharma