दुनिया

चीन, किर्गिस्तान के बीच उत्पादन क्षमता सहयोग बढ़ाने की जरूरत : ली केकियांग

i kekiyang चीन, किर्गिस्तान के बीच उत्पादन क्षमता सहयोग बढ़ाने की जरूरत : ली केकियांग

बिश्केक। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने बुधवार को कहा कि चीन और किर्गिस्तान को उत्पादन क्षमता सहयोग और बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं सहित कई व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहिए। ली ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक अतामबायेव के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही।

i-kekiyang

ली ने कहा कि लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था और जटिल क्षेत्रीय स्थिति के बीच नवाचार और सुरक्षा कानून प्रवर्तनालय में सहयोग बढ़ाने सहित अपनी क्षमताक्षों को भुनाने की जरूरत है। दोनों पक्षों को द्विमार्गी व्यापार एवं निवेश के विकास को बढ़ावा देने की जरूरत है जबकि इसके साथ ही क्षेत्रीय अंतर-कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी जोर देना है। ली ने कहा कि चीन की राजनीतिक आपसी विश्वास एवं उन्नत प्रायोगिक सहयोग को बढ़ावा देने और किर्गिस्तान के लोगों के साथ संबंधों को मजबूत करने की इच्छा है।

Related posts

Earthquake In China: चीन में भूकंप से 46 लोगों की मौत, सिचुआन प्रांत में मची भारी तबाही

Rahul

मेक्सिको के पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 17 लोगों की हुई मौत

rituraj

इंडोनेशिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट, विमान में पहले से ही थी खराबी

mahesh yadav