featured दुनिया देश

चीन ने दिखाई दादागरी, भारत के हिस्से को बताया अपना इलाका

aslwekjhf चीन ने दिखाई दादागरी, भारत के हिस्से को बताया अपना इलाका

इन दिनों सिक्किम सेक्टर में चीन अपनी दादागिरी दिखाने में लगा हुआ है। ऐसे में चीन ने सिक्किम सेक्टर में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाते हुए चीन ने कहा है कि 1890 में हुई चीन और ब्रिटेन संधि के कारण वह क्षेत्र उसी की सीमा में आता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू कांग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सिक्किम का पहले नाम झी थी ऐसे में भारत ने जिस क्षेत्र पर अपनी आपत्ती व्यक्त की है वह ब्रिटेन से हुई संधि के अनुसार चीन के क्षेत्र में आता है। बता दें कि चीन की तरफ से यह बयान भारतीय सेना के जरिए भारत के जरिए सड़क निर्माण पर रोक लगाए जाने के बाद सामने आया है।

aslwekjhf चीन ने दिखाई दादागरी, भारत के हिस्से को बताया अपना इलाका

बता दें कि सिक्किम खंड को चीन अपना संप्रभू मानता है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सिक्किम क्षेत्र को चीन और भारत दोनों की ही मान्यता दी गई है। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान में कहा गया है कि भारत संबंधित दसतावेजों में के साथ साथ चीन और भारत के प्रतिनिधियों की बैठक में यह साफ हो चुका है कि 1890 में चीन ब्रिटेन संधि पर साफ हो गया था कि सिक्किम सीमा को चीन भारत सीमा में सहमती बनाई जाएगी।

चीन के अनुसार भारत अपने पक्ष से पल्ला नहीं झाड़ सकता है कि दस्तावेजों का अनुपालन करना अंतरराष्ट्रीय दायित्व है। आपको बता दें कि चीन की आशंका है कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडो का निर्माण अल्पकालिक समय के लिए भारत के विरोध के कारण प्रभावित हो सकता है। चीनी मीडिया के मुताबिक अगर बीजिंग और इस्लामाबाद इस में अपना सहयोग दें तो भारत के संदेह को दूर किया जा सकता है। बता दें यह रास्ता पीओके से होकर गुजरता है इसलिए भारत सीपीइसी का विरोध कर रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक भारत का विरोद करना चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने के लिए बड़ी बाधा उत्पन्न कर सकता है

Related posts

पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाभी कथित तौर पर गायब

Rani Naqvi

UURJA UPES का युवा उत्सव शुरू, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

Trinath Mishra

पुंछ में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

shipra saxena