दुनिया

चीन में ‘मलाकस’ तूफान की आंशका के चलते जारी की चेतावनी

China issued warning due to doubt on Malakas storm चीन में 'मलाकस' तूफान की आंशका के चलते जारी की चेतावनी

बीजिंग। चीन के मौसम विभाग ने तेज हवाओं और भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए शनिवार को तूफान ‘मलाकस’ के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक, इस साल का 16वां तूफान मलाकस शनिवार सुबह 10 बजे ताइवान के पूर्वी तट से 135 किलोमीटर दूर देखा गया। यह 50 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाओं के साथ पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसके दिन में पूर्वी चीन सागर तक पहुंचने की आशंका है।

china-issued-warning-due-to-doubt-on-malakas-storm

तूफान के कारण शनिवार से रविवार के बीच झेजियांग और फुजियान प्रांतों के साथ-साथ ताइवान के मध्य व उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की भी आशंका है। इन इलाकों में तूफान के कारण 120 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। चीन में चार रंगों की मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सबसे गंभीर स्थिति के लिए लाल, इससे कम गंभीर स्थिति के लिए नारंगी, इससे भी कम गंभीर स्थिति के लिए पीले और सबसे कम गंभीर स्थिति के लिए नीले रंग की चेतावनी जारी की जाती है।

Related posts

उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक मिसाइलें दागी, जाने क्या है किम जोंग की रणनीति

Neetu Rajbhar

परवेज मुशर्रफ ने कि पीएम मोदी की तारीफ, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

चीन को घेरने के लिए भारत का पैतरा, भूटान दौरे पर गए सेना प्रमुख और डोभाल

Vijay Shrer