दुनिया

जानिए कैसी होगी चीन में मुड़ने वाली सीटों की बुलेट ट्रेन

train जानिए कैसी होगी चीन में मुड़ने वाली सीटों की बुलेट ट्रेन

चांगचुन। चीन ने दिन और रात संचालन सेवाओं के मद्देनजर यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक ऐसी बुलेट ट्रेन विकसित की है, जिसमें सोने वाली सीटों को मोड़कर बैठने वाला बनाया जा सकता है। ट्रेन के एक निर्माता ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में स्थित सीआरआरसी चांगचुन रेलवे व्हेकल कॉर्पोरेशन कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि काले और सफेद रंग में निर्मित किए जाने के कारण इस ट्रेन का उपनाम पांडा रखा गया है।

train

मैनेजर ने बताया कि इन ट्रेनों पर 16 डिब्बों के अलावा 13 सीटों या बेडों से लैस हैं। रात में सीटों को फैलाकर बेड बनाया जा सकता है और दिन में आम सीटों की तरह उन पर बैठा जा सकता है।

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने चीन के प्रभुत्व को चुनौती देने वालों को चेताया

Rani Naqvi

पहली बार सऊदी अरब में महिलाओं को मिला ड्राइविंग लाइसेंस

rituraj

रमजानों के बीच पाकिस्तान में हुए बड़े विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख दिया बड़ा बयान..

Mamta Gautam