दुनिया

जानिए क्यों भारत के विरोध से चीन को लगा डर

lsls जानिए क्यों भारत के विरोध से चीन को लगा डर

चीन की आशंका है कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडो का निर्माण अल्पकालिक समय के लिए भारत के विरोध के कारण प्रभावित हो सकता है। चीनी मीडिया के मुताबिक अगर बीजिंग और इस्लामाबाद इस में अपना सहयोग दें तो भारत के संदेह को दूर किया जा सकता है। बता दें यह रास्ता पीओके से होकर गुजरता है इसलिए भारत सीपीइसी का विरोध कर रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक भारत का विरोद करना चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने के लिए बड़ी बाधा उत्पन्न कर सकता है।

lsls जानिए क्यों भारत के विरोध से चीन को लगा डर

जानकारी के अनुसार लंबे वक्त के लिए भारत का इस मामले में विरोध करना इसके निर्माण को प्रभावित कर सकता है। चीनी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान और चीन चाहे तो भारत के इस संदेह को दूर कर सकता है। वही पाकिस्तान में काम कर चुके शोधकर्ता द्वारा रिपोर्ट में लिखा गया है कि चीनी निवेश को इस कॉरिडोर से काफी फायदा मिल सकता है। वही पाकिस्तान के अनुसार सीपीइसी में कुल निवेश 50 पिलियन तक पहुंच गया है। वही यह निवेश महत्वपूर्ण रूप से इंफ्रास्ट्रक्टर पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों के अपहरण और हत्या के मामले सामने आते रहे हैं।

लेकिन इन मामलों के सामने आने के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिती में सुधार देखा गया है। इस वक्त चीन ने सीपीइसी के 51 प्रोजेक्ट में निवेश किया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने इसमें 200 से अधिका प्रोजेक्ट में निवेश किया है। चीन को इस सीपीइसी से दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा फायदा मिल सकता है।

Related posts

पाक कोर्ट ने विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को बताया ‘बेईमान’, संसद में हुए अयोग्य साबित

rituraj

ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान पिस्तौल की खबर से मचा हंगामा

Anuradha Singh

पाकिस्तान स्थित सिख धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए रवाना होगा जत्था, आज किए जा रहे कोरोना टेस्ट

Rani Naqvi