राज्य देश

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिखाई मोबाइल नेत्र क्लीनिक हरी झंडी

clinic मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिखाई मोबाइल नेत्र क्लीनिक हरी झंडी

 

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को अपने निवास से मोबाइल नेत्र क्लीनिक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल क्लिनिक रायपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित बस्तर और सरगुजा संभाग के दूरस्थ अंचलों का दौरा करेगी और वहां हाट-बाजारों में ग्रामीणों की आंखों की निःशुल्क जांच कर उन्हें इलाज के लिए आवश्यक सलाह प्रदान करेगी। इस मोबाइल आई क्लिनिक में आंखों की संपूर्ण जांच, मोतियाबिंद, डायबिटिक रेटमापैथी, ग्लाकोमा, और चश्मे की जांच की सुविधा है। मोबाइल क्लिनिक स्कूलों में बच्चों और झुग्गी बस्तियों में भी जाकर लोगों की आंखों की जांच भी करेगी।

clinic मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिखाई मोबाइल नेत्र क्लीनिक हरी झंडी

बता दें कि मुख्यमंत्री ने मोबाइल नेत्र क्लिनिक को रवाना करने के पूर्व अपनी आंखों की जांच भी करायी। यह मोबाइल आई क्लिनिक बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड कंपनी द्वारा राजधानी रायपुर के एम.जी.एम. नेत्र संस्थान को सौंपी गयी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सामाजिक सरोकार से जुड़ जनहित का अच्छा काम है, इसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के ग्रामीण, बुजुर्ग जो आंखों की जांच के लिए शहर नहीं पाते उन्हें लाभ होगा। एक ही स्थान पर आंखों के सारे टेस्ट हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड कंपनी और एम.जी.एम. नेत्र संस्थान को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

साथ ही इस अवसर पर बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड कंपनी के संचालक राजेंद्र गोयल, एम.जी.एम. नेत्र संस्थान की संचालक डॉ. दीपशिखा अग्रवाल, आई.बी.सी.24 चैनल के प्रमुख सुरेश गोयल सहित नेत्र संस्थान के अनेक चिकित्सक भी उपस्थित रहे। एम.जी.एम. नेत्र संस्थान की संचालक डॉ. दीपशिखा अग्रवाल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को बताया कि यह मोबाइल आई क्लिनिक विश्वस्तरीय जांच उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें स्लिट लैंप, फंडस कैमरा, आटोरिफरेक्टोमीटर और ए.स्कैन मशीनें हैं। इस मोबाइल आई क्लिनिक में दूरस्थ इलाकों से ग्रामीणों की आंखों की जांच रिपोर्ट इंटरनेट के माध्यम से नेत्र संस्थान के डॉक्टरों को भेजने की सुविधा है।

Related posts

बसपा सुप्रीमो का बड़ा आरोप बोलीं, भाजपा ने बेनामी सम्पत्ति से जीता चुनाव

bharatkhabar

सुब्रत रॉय समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी के लिए MP पुलिस पहुंची लखनऊ

Neetu Rajbhar

PM-KISAN योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर

Trinath Mishra