देश मध्यप्रदेश

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज

shivraj singh शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज

भोपाल| मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। शाम पांच बजे राजभवन में राज्यपाल रामनरेश यादव नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मंत्रिमंडल विस्तार में 10 नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। राज्य के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद चौहान के मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है। नए मंत्रियों को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक कवायद चली। मुख्यमंत्री चौहान स्वयं बुधवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्घे के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री रामलाल आदि से मिले थे और संभावित मंत्रियों के नामों पर चर्चा की।

Shivraj_Singh_Chouhan

 

 

राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जारी हैं। नए और संभावित मंत्रियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है, पर सूत्रों के अनुसार, अर्चना चिटनीस, जयभान सिंह पवैया, रामलाल रौतेल, रुस्तम सिंह, विश्वास सारंग को संभावित मंत्रियों के रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि तीन बुजुर्ग मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, वहीं छह से ज्यादा मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जा सकता है।
(आईएएनएस)

Related posts

मुंबई वासियों को मिलेगी नए एयरपोर्ट की सौगात, पीएम रखेंगे आधारशीला

Vijay Shrer

MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

Rahul

15 दिनों में तीसरी बार शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज

pratiyush chaubey