देश राज्य

चिदंबरम और केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया विपक्षी दलों की सरकार को अस्थिर करने का आरोप

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्यपालों और उपराज्यपालों के जरिए विपक्षी दलों के शासित प्रदेशों में शासन करने का आरोप लगाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु राज्यपाल द्वारा जिलाधिकारियों की बुलाई बैठक का मुद्दा ट्विटर पर उठाया था। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा था, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को अपने पद का इस्तेमाल करते हुए जिलाधिकारियों को इस बैठक में शामिल न होने के निर्देश देने चाहिए।

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

बता दें कि चिदंबरम के इस ट्वीट को केजरीवाल ने रि-ट्वीट करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सहित सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में भाजपा राज्यपालों और उपराज्यपालों के जरिए प्रत्यक्ष रूप से सरकार चलाने की कोशिश कर रही है। चुनी हुई सरकार की उपेक्षा करते हुए राज्यपाल और उपराज्यपाल अधिकारियों की बैठक बुला रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के लिए केंद्र और उपराज्यपाल के साथ टकराव निरंतर जारी है। इस हद तक कि दिल्ली पर शासन की ये लड़ाई अब न्यायालय तक पहुंच चुकी है।

Related posts

विवेक तिवारी मर्डर केस : SSP ने SIT गठित कर दिए जांच के आदेश, आरोपी सिपाही गिरफ्तार

mahesh yadav

EVM: चुनाव आयोग शनिवार को देगा डेमो

Srishti vishwakarma

सोनिया पर जेटली का पलटवार, बोले आपसे ही सिखा है व्यवधान पैदा करना, अतीत को याद करें

Rani Naqvi