बिहार

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ चैती छठ व्रत

chhhath vrat1 उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ चैती छठ व्रत

पटना। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व चैती छठ सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हो गया है। गंगा सहित विभिन्न नदियों, तालाबों पर छठव्रतियों की भगवान सूर्यदेवता को अर्घ्य देने के लिए काफी भीड़ रही। लोग सुबह से अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंच चुके थे। पटना के एनआइटी घाट, बिहार के उलार सूर्य मंदिर सहित राज्‍य के कई फेमस मंदिरों एवं घाटों पर पर व्रतियों ने भगवान को अर्घ्य दिया।

chhhath vrat1 उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ चैती छठ व्रत

छठ के चौथे दिन के समापन से पहले व्रती घाट पर पहुंचती हैं और अपने आराध्य सूर्य को अर्घ्य देती हैं.. दूध और जल से आज सूर्यो को अर्घ्य दिया जाता है.. और सूर्य के मंत्रों का जाप किया जाता है। इसके बाद व्रती नींबू पानी पीकर व्रत का समापन करती हैं और छठ के महाप्रसाद का वितरण करती हैं। छठ व्रत को करने के कई लाभ हैं।

chhhath vrat2 उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ चैती छठ व्रत

-ऐसी मान्यता है कि छठ व्रत करने से निसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति होती हैं।

-जिन लोगों को संतान संबंधी समस्या होती है उनके लिए ये व्रत विशेष फलदायी होता है।

-व्यवसाय ,नौकरी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में ये व्रत सहायक होता है।

-छठ पर्व की असीम महिमा विद्यार्थियों पर भी होती है। छठी मइया की कृपा से उन्हें पढ़ाई में सफलता मिलती है।

-इस व्रत को लेकर मानयताएं हैं कि जिस किसी भी कार्य को मानकर ये व्रत किया जाए, वह जरूर पूरा होता है।

chhhath vrat3 उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ चैती छठ व्रत

अन्न ग्रहण कर ‘पारण’:-

छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन सोमवार बड़ी संख्या में व्रतधारी गंगा सहित विभिन्न नदियों के तट और जलाशयों के किनारे पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। इसके बाद व्रती अपने घर आकर जल-अन्न ग्रहण कर ‘पारण’ किया और 36 घंटे का निर्जल उपवास समाप्त किया।

chhhath vrat4 उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूरा हुआ चैती छठ व्रत

छठ को लेकर चार दिनों तक पूरा बिहार भक्तिमय रहा। मोहल्लों से लेकर गंगा तटों तक यानी पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। राजधानी पटना की सभी सड़कें दुल्हन की तरह सजाई गई। राजधानी की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की सफाई की गई। आम से लेकर खास लोगों तक सड़कों की सफाई में व्यस्त रहे।

Related posts

बिहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती हैं लालू और उनके परिवार की मुसीबतें

kumari ashu

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बयान, जदयू लडेगी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव,

Ankit Tripathi