खेल

चेन्नई टेस्ट : लंच टाइम तक भारत ने बनाए 1 विकेट 173 रन

cri 4 चेन्नई टेस्ट : लंच टाइम तक भारत ने बनाए 1 विकेट 173 रन

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक एक विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने दिन के पहले सत्र में पार्थिव पटेल (71) का विकेट गंवाया। पार्थिव ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 89) के साथ पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच पूरी 32 पारियों के अंतराल के बाद शतकीय साझेदारी हुई है।

cri

पार्थिव का विकेट मोइन अली ने लिया। जोस बटलर ने उनका कैच लपका। पार्थिव ने 112 गेंदों की अपनी संयमभरी पारी में सात चौके लगाए। राहुल भोजनकाल पर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 11) के साथ नाबाद लौटे। भारत पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अभी भी 304 रन पीछे है। इंग्लैंड ने मोइन अली (146), जोए रूट (88), जॉनी बेयरस्टो (49), लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) के बल पर पहली पारी में 477 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी मैच है और भारतीय टीम पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है।

Related posts

महिला वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

Rahul

IND vs NZ 1st ODI: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, जानें कब और कहां देखें मैच

Rahul

अंडर-16 फुटबॉल: भारत ने कतर के क्लब एस्पायर को 1-0 से हराया

Rani Naqvi