दुनिया

सीरिया में आईएस ने किए रासायनिक हमले

ISIS सीरिया में आईएस ने किए रासायनिक हमले

अंकारा। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उत्तरी सीरिया में रसायनिक हमला किया, जिसमें 22 विपक्षी लड़ाके घायल हो गए। तुर्की सेना के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ ने कहा कि आईएस के जिहादियों द्वारा किए रसायनिक हमले में 22 विपक्षी लड़ाके घायल हो गए।

ISIS

सूत्रों ने हमले का वक्त स्पष्ट नहीं किया, लेकिन इस बात का संकेत किया गया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किया गया तोपखाना क्लोरीन से भरा था।

घायल हुए तुर्की समर्थित सीरियाई लड़ाकों को किलिस प्रांत में अस्पताल के विशेष इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया, जो रासायनिक, जैविक और रेडियोधर्मी हथियारों से घायल थे। मिचली आना और सिर में दर्द रासायनिक हमलों का पहला लक्षण है।

एक बयान में तुर्की सेना ने कहा कि 24 अगस्त को तुर्की सीमा के सीरियाई हिस्से से जिहादियों को खदेड़ने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन में विपक्ष के कई लड़ाके मारे गए थे और 14 अन्य घायल हुए थे।

Related posts

रियो ओलम्पिक (महिला रिले) : अमेरिका ने जीता 4 गुणा 400 मी. का सोना

bharatkhabar

बर्लिन में क्रिसमस बाजार में ट्रक का कहर, 12 की मौत

Anuradha Singh

पीएम मोदी 7-8 जुलाई को जी-20 सम्मेलन में होंगे शामिल

Srishti vishwakarma