यूपी

बम की सूचना पर कचहरी व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग

Bm 2 बम की सूचना पर कचहरी व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग

मेरठ। खुफिया विभाग द्वारा किये गये अलर्ट के बाद मेरठ जोन पुलिस द्वारा कचहरी परिसर व रेलवे स्‍टेशन में बुधवार को बम निरोधक दस्ते व डॉग स्कवायड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसे लेकर पूरी कचहरी परिसर में हलचल मच गई। चेकिंग अभियान सीओ सिविल लाईन के नेतृत्व में चलाया गया तथा कचहरी परिसर स्थित सभी दुकानें व चाय पान के खोखों के साथ न्यायलयों के आसपास भी बम निरोधक दस्ते के द्वारा चेकिंग की गई।

bm

आपको बता दें कि आज मेरठ जोन में बम की सूचना मिली थी जिसको लेकर प्रशासन ने काफी मुस्तैदी दिखाई और सख्ती से मुख्य स्थानों की चेकिंग शुरु कर दी। पुलिस द्वारा इस दौरान कई संदिग्ध युवकों की तलाशी भी ली गई तथा कचहरी में आने जाने वालों के नाम पते आदि भी पुलिस ने नोट किए जिसे लेकर हलचल मची रही। चेकिंग के दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी पुलिस टीम के साथ रहे जिससे वकीलों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
 rahul-gaupta (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

लखनऊ में 5 अगस्त तक बढ़ाई गई धारा 144, बरतें सावधानियां वरना कटेगा चालान

Shailendra Singh

डॉक्टरों को रंगदारी मांगने वाले आये पुलिस की गिरफ्त में

piyush shukla

टॉफी से भी सस्ता है यहां पेट्रोल का दाम, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Shailendra Singh