यूपी

अपने गढ़ में नतमस्तक हुए चौधरी अजीत सिंह

rld अपने गढ़ में नतमस्तक हुए चौधरी अजीत सिंह

बागपत। एक जमाना था जब बागपत में चौधरी परिवार को लोग सबकुछ मानते थे और एक आवाज पर बागपत की जनता नतमस्तक हो जाया करती थी लेकिन अब खुद चौधरी अजीत सिंह को राजनीती में अपना अस्तित्व अंधेरे में दिखने लगा है। लोकसभा चुनाव में करारी हार का मुह देखने के बाद अब अजीत सिंह विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तलाश कर रहे है और आज बागपत विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते वक्त छोटे चौधरी जनता के सामने नतमस्तक हो गए और प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांग रहे थे।

rld अपने गढ़ में नतमस्तक हुए चौधरी अजीत सिंह

दरअसल बागपत जनपद को किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है और राष्ट्रीय लोकदल का गढ़ भी माना जाता है आपको बता दे कि चौधरी चरण ने बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से सबसे पहला चुनाव जीता था और देश के प्रधानमंत्री तक का सफर तय किया था और किसान मशीहा कहा जाने लगा था और उसके बाद राजनीती में छोटे चौधरी अजीत सिंह ने कदम रखा और बागपत में सभी सीटों पर आरएलडी के ही प्रत्याशी जीता करते थे और लोकसभा भी आरएलडी के ही पाले में आती थी लेकिन 2012 विधानसभा चुनाव में तीन विधानसभा सीट बागपत, बड़ौत और छपरौली में से मात्र एक सीट छपरौली से ही आरएलडी के पाले में आई थी और दो सीट बागपत और बड़ौत बीएसपी के प्रत्याशी जीते थे और लोकसभा चुनाव में भी चौधरी अजीत सिंह को हार नसीब हुई थी और बीजेपी के डॉ सत्यपाल सिंह को जीत मिली थी उसके बाद अब विधानसभा चुनाव नजदीक है तो अजीत सिंह को अपना अस्तित्व बचाने को एड़ी चोटी एक करनी पड़ रही है।

बागपत में मवीकलां गाँव में रैली को संबोधित करते हुए नतमस्तक होकर जनता को पुराने समय की याद दिलाकर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट मांग रहे थे वही चौधरी अजीत सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी को किसान विरोधी सरकार बताया तो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने बाप का नही हुआ वो आपका क्या हो सकता है क्या मतभेद होते रहते है लेकिन कोई ऐसी दुर्गति अपने बाप की कर दे ये सहन करने वाली बात नही है वही रैली को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर को सिग्नल नही मिलने की वजह से नही उड़ सका और करीब 40 मिनट तक अजीत सिंह उसमे ही बैठे रहे।

Rp ajay sharma Baharaich अपने गढ़ में नतमस्तक हुए चौधरी अजीत सिंह -अजय कुमार

Related posts

मुजफ्फरनगर शहर की ऊंची इमारतों से होने लगे हिमालय की बर्फ से ढ़की शिवालिक पर्वत श्रृंखला के दर्शन

Shubham Gupta

अलीगढ़ एएमयू छात्रों ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा को लेकर निकाला प्रोटेस्ट मार्च, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

Rani Naqvi

गोरखपुर: खेत में मिला गायब मासूम का शव, क्रूरता की हदे पार, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh