खेल

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत के मैच के सभी टिकट हुए हाउस फुल

दुबई। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने के लिए टीम का ऐलान बेशक से देरी हुई हो लेकिन भारत के मैच देखने के लिए लोगों में उत्साह भरपूर है। अभी टूर्नामेंट की शुरूआत होने में ही 19 दिन बाकी है लेकिन भारत के सभी मैचों की टिकट अभी से ही हाउस फुल हो गई हैं।

champion trophy चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत के मैच के सभी टिकट हुए हाउस फुल

चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजकों के अनुसार 1 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैचों के टिकट बिक गए हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के भी सारे टिकट बिक चुके हैं। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से खेलेगा। भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 8 जून को श्रीलंका से और तीसरा मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून को ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि आईसीसी और बीसीसीआई में विवाद होने के कारण अब तक भारतीय़ टीम का ऐलान नहीं हो पाया है। भले ही टीम का ऐलान ना हो पाया हो लेकिन भारत इस टूर्नामेंट में खेलेगा ये बात तो तय है।

Related posts

दुबई टेस्ट : अली की शतक से पाकिस्तान मजबूत

Rahul srivastava

विंबलडन: सेरेना बनी चैम्पियन, स्टेफी ग्राफ के बराबर पहुंचीं

bharatkhabar

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

Ankit Tripathi