उत्तराखंड

अलकनंदा नदी के कटाव से खतरे में आया बद्रीशपुरी

alak अलकनंदा नदी के कटाव से खतरे में आया बद्रीशपुरी

अलकनंदा नदी में हो रहे कटाव के कारण अब बद्रीशपुरी खतरें के घेरे में आ गया है। बद्रीशपुरी के चार प्रमुक मोहल्ले इसकी जद में आ गए हैं। नदी के कटाव को रोकने के लिए तीस साल पुराने चेकडैम अब जर्जर हालत में हो गए हैं। चेकडैम की हालत को देखते हुए सिंचाई विभाग ने इसका मरम्मत का प्रस्ताव भेजा है। जिसकों लेकर प्रशासन सक्रिय होता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार शासन को रिवाइज इस्टीमेट भेजा जाएगा।

alak अलकनंदा नदी के कटाव से खतरे में आया बद्रीशपुरी

आपको बता दें कि साल 1986 में अलकनंदा में बढ़ रहे कटाव को देखते हुए चेकडैम बनाए गए थे। वही 2013 में अलकनंदा नदी ने आपदा के दौरान विक्राल रूप धारण कर लिया जिसके बाद हालात गंभीर होते चले गए। ऐसे में हर साल नदी का कटाव बढ़ता ही जा रहा है। जिसके बाद अब ज्यादातक क्षेत्र इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार पिछले साल अलकनंदा नदी और बामणी नाले पर सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार समस्या का समाधान हो सकता है।

Related posts

हल्द्वानी: अवैध संबंध में प्रेमिका के पति की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Saurabh

सर्जिकल स्ट्राइक दिवस हिंदुस्तान के इतिहास में एक खास दिन है: सीएम रावत

Rani Naqvi

बोर्ड की परीक्षा को लेकर सीएम ने दी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं

piyush shukla