उत्तराखंड

केंद्रीय मेंत्री पीयूश गोयल ने किसानों को मुफ्त पम्प देने का किया ऐलान

रुड़की केंद्रीय मेंत्री पीयूश गोयल ने किसानों को मुफ्त पम्प देने का किया ऐलान

रुड़की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रुड़की में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों को नए पम्प देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो वो उत्तराखंड के हर किसान को पुराने पम्प की जगह नए पम्प देंगे और वो भी बिलकुल मुफ्त। उन्होंने यह भी कहा कि ये कोई साधारण पम्प नहीं होंगे इन पम्प को किसान अपने घर बैठे मोबाइल फोन से SMS कर ही चला सकेंगे इतना ही नहीं इन पम्पों में एक मीटर भी लगा होगा जिससे पता चलेगा कि खेत में प्रयाप्त पानी पहुंच चूका है या नहीं। प्रयाप्त पानी पहुंचने पर किसान के मोबाइल पर एक अलार्म बजेगा जिससे वो SMS के जरिये ही पम्प को बंद कर सकेगा।

रुड़की केंद्रीय मेंत्री पीयूश गोयल ने किसानों को मुफ्त पम्प देने का किया ऐलान

रुड़की विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बतरा के समर्थन में स्टार प्रचारक के तौर पर रुड़की पहुंचे पीयूष गोयल ने एक जनसभा को संबोधित किया और भाजपा को वोट देने और पूर्ण बहुमत से जिताने की बात कही। आपको बता दें की रुड़की विधानसभा में वैश्य समाज के मतदाताओ की अच्छी संख्या है जो इस बार भाजपा से छिटकता नजर आ रहा है और उनको लुभाने के लिए ही पीयूष गोयल आज रुड़की पहुंचे थे।

शकील अनवर, संवाददाता

Related posts

उत्तराखंड में बनाये जायेंगे मधु ग्राम, राज्य सरकार व केंद्र सरकार देगी मदद

Samar Khan

रैबार कार्यक्रम का दूसरा सत्र रहा पर्यावरण और पर्यटन के नाम

piyush shukla

मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए जल्द बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- राज्य को इसकी खासी जरूरत

Aman Sharma