बिहार

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को ललकारा

nitish kumar नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को ललकारा

पटना। सत्ता संभालने ही नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू कर दी थी और अब वो चाहते है कि पूरे देश में शराबबंदी लागू कर दी जाए खासतौर पर भाजपा शासित राज्यों में। दरअसल पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने ये बात कही।

nitish kumar नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को ललकारा

नीतीश ने कहा कि अगर महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा और सम्मान करते है तो पूरे देश में शराब को बैन कर दिया जाए। अगर वो इसे पूरे देश में लागू नहीं कर सकते तो कम से कम भाजपा शासित राज्यों में लागू करने की हिम्मत दिखाएं। इसके साथ ही गठबंधन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारा गठबंधन सफल रहा और ऐसा ही गठबंधन देश स्तर पर भी बनना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में मेरी वामदलों से बात हुई है और इसके लिए एक जुटता काफी जरुरी है। यूपी चुनाव की बात करते हुए कहा कि अगर यही संगठन वहां दिखता तो चुनावी नतीजे कुछ और ही होते।

बता दें कि शराबबंदी के बावजूद बिहार में कई जगह शराब बेचते हुए कई लोग पकड़े गए जिसके खिलाफ सीएम ने कार्यवाई की। वहीं उन्होंने शराबबंदी को कुछ दिन पहले दिए गए बयान में कहा था कि शराबबंदी का व्यापक असर हुआ है और समाज में माहौल ठीक हो गया है। शराबबंदी के पूर्व लोग अपनी गाढ़ी कमाई का ज्यादातर पैसा शराब में गवां देते थे। घर में झगड़ा-झंझट का माहौल रहता था, अब शराब बंद होने के बाद वही लोग घर में मुस्कुराते हुए आते हैं और शाम को सब्जी भी लाते हैं। शराब के प्रति सरकार पूरी तरह सजग है इसे सख्ती से रोकेगी और यदि सरकारी तंत्र में भी कोई लोग दोषी पाया जायेगा तो उन्हें ना केवल नौकरी से निकालने की कार्रवाई की जायेगी बल्कि कानूनी कार्रवाई भी होगी।

Related posts

आखिरकार एलजेपी से एनडीए का नहीं हुआ तलाक 6 सीटों के साथ राज्यसभा पर बनी सहमती

piyush shukla

बिहार में 35 जिलों की 101 नगर पालिकाओं के लिए अधिसूचना जारी

shipra saxena

प्रसिद्ध सर्जन डा०दिगम्बर सिंह के निधन से लोगों में शोक की लहर

Atish Deepankar