featured Breaking News दुनिया देश

हिंदुओं की आस्था का केंद्र ”कुंभ मेले” को यूनेस्को ने सांस्कृति धरोहर की सूची में किया शामिल

3 हिंदुओं की आस्था का केंद्र ''कुंभ मेले" को यूनेस्को ने सांस्कृति धरोहर की सूची में किया शामिल

नई दिल्ली। हिंदुओं की आस्था ेके सबसे बड़े केंद्र कुंभ मेले को यूनेस्को ने सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया है। कुंभ मेले को लेकर मिली इस उपलब्धि पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए ये बहुत गर्व की बात है कि पावन कुंभ मेले को यूनेस्कों द्वारा मानवता की अमूर्त जेजू धरोहर की सूची में जगह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने इस बार की जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र के संगठन यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए गठित अंतक सरकारी समिति ने कुंभ मेले को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक  विरासत की सूची में शामिल किया है। इस समिति की इस समय दक्षिण कोरिया के जेजू में बैठक चल रही है। इस सूची में योग और नवरोज को पहले ही जगह मिल चुकी है3 हिंदुओं की आस्था का केंद्र ''कुंभ मेले" को यूनेस्को ने सांस्कृति धरोहर की सूची में किया शामिल

यूनेस्को ने कहा कि कुंभ मेला इलाहाबाद, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगता है। इसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु एकत्र होकर पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। अंतर सरकारी समिति ने एक बयान में कहा कि कुंभ मेला धार्मिक उत्सव के तौर पर सहिष्णुता और समग्रता को दर्शाता है। यह खासतौर पर समकालीन दुनिया के लिए अनमोल है।कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम के तौर पर समझा गया है। कुंभ मेले को बोस्तवाना, कोलंबिया, वेनेजुएला, मंगोलिया, मोरक्को, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात की धरोहरों के साथ सूची में शामिल किया गया है।

Related posts

हिंसा फैलाने में सबसे आगे रहे कांग्रेस नेता, जानिए क्या है पूरा मामला

Pradeep sharma

दबंग 3: सलमान, सोनाक्षी, सई मांजरेकर का बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 24.50 करोड़ का कलेक्शन

Trinath Mishra

आज भोपाल दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी,  जनसभा को करेंगे संबोधित

mahesh yadav