September 8, 2024 7:23 am
featured देश

CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपा रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला, जानिए कैसे मिलेंगे अंक

supreme court CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपा रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला, जानिए कैसे मिलेंगे अंक

CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला सौंपा है। बता दें CBSE बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। जिसमें CBSE ने बताया कि 12वीं के परिणाम कक्षा 10(30% वेटेज), कक्षा 11 और कक्षा 12 (40% वेटेज) में प्रदर्शन पर तय किए जाएंगे।

30:30:40 के अनुपात से बनेगा रिजल्ट

CBSE ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा। CBSE 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर्स जोड़े जाने पर विचार चल रहा है। जिसमें 13 सदस्यीय पैनल 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबर 30:30:40 के अनुपात में जोड़कर रिजल्ट तैयार करने के तरीके पर राजी हुई है।

तो ये होगा रिजल्ट का फॉर्मूला

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल ने कहा कि CBSE के नतीजे 31 जुलाई को आएंगे। वहीं CBSE ने कहा कि 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा। इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रेक्टिकल का नंबर लिया जाएगा। स तरह से 10वीं के नंबर का 30 परसेंट, 11वीं के नंबर का 30 परसेंट और 12वीं के नंबर के 40 परसेंट के आधार पर नतीजे आएंगे।

विश्वसनीयता के आधार पर वेटेज पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट में CBSE ने कहा कि परिणाम समिति ने परीक्षा की विश्वसनीयता के आधार पर वेटेज पर फैसला किया। स्कूलों की नीति प्रीबोर्ड में ज्यादा अंक देने की है, ऐसे में CBSE के हजारों स्कूलों में से सबके लिए परिणाम समिति गठित होगी। स्कूल के दो वरिष्ठतम शिक्षक और पड़ोसी स्कूल के शिक्षक मॉडरेशन कमेटी के रूप में कार्य करेंगे।

Related posts

गुजरात चुनाव: कांग्रेस का नया दांव, बीजेपी विरोधियों को दिया साथ आने का निमंत्रण

Pradeep sharma

हिसार कोर्ट ने बाबा रामपाल को किया बरी, 426 और 427 आईपीसी में दर्ज हुआ था मामला

piyush shukla

Aaj Ka Panchang: 02 जुलाई 2022 का पंचांग, जानिए आज की तिथि और नक्षत्र

Rahul