featured देश

प्रद्युम्न हत्या मामले की सीबीआई ने शुरू की जांच, तीन सदस्य टीम पहुंची रियान स्कूल

ryan international school

गुरूग्राम। गुरूग्राम के रियान इंटरनेशल स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की मौत ने पूरे देश को झंजोड़कर रख दिया था। उसी हत्या की जांच की जिम्मेदारी अब सीबीआई ने अपने हाथों में ली है। जिसके लिए सीबीआई की तीन सदस्य टीम गुरूग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची है। सीबीआई ने बीते शुक्रवार को इस केस की जांच अपने हाथ में ले ली थी। इससे पहले प्रद्युम्न के पिता ने धमकी दी थी कि अगर शनिवार को सीबीआई जांच शुरू नहीं करती है तो में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर का कहना है कि उन्होंने देश के बड़े नेताओं से अपील की है कि वो इस संवेदनशील मामले की तेजी से जांच कराएं।

ryan international school
ryan international school cbi

बता दें कि सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल का कहना है कि जांच एजेंसी ने केंद्र सरकार से अधिसूचना प्राप्त होने के बाद जांच अपने हाथ में ले ली है। प्रक्रिया के अनुसार उसने गुरूग्राम पुलिस की प्राथमिकी फिर से दर्ज की। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की एक टीम ने देर शाम गुरूग्राम पुलिस कार्यलय का दौरा किया था। ज्ञात हो की 8 सितंबर को रियान स्कूल में एक 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले उसी दिन एक बस कंडेक्टर को गिरफ्तार किया गया था। जिसने अपना जुर्म कबूल किया था। हालांकि बाद में वो अपने बयान से मुकर गया और उसने बदले हुए बयान में कहा कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। वो निर्दोश है। जिसके बाद मामला और उलझ गया और इसलिए इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई।

Related posts

उप्रःमैनपुरी में पुलिस ने जब्त की 7 लाख की अवैध शराब,आरोपी मौके से फरार

mahesh yadav

8 मार्च 2022 का राशिफल: ग्रह नक्षत्रों की चाल से बदलेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीआरपीएफ के जांबाजों को मरणोपरांत दिया गया कीर्ति चक्र

Rahul