यूपी

मथुराः कैशलैस बनने के तरीके बताएंगी हेमामालिनी

hema malini मथुराः कैशलैस बनने के तरीके बताएंगी हेमामालिनी

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करते हुए 15 दिसंबर को जेसीज क्लब की मथुरा ग्रेटर इकाई के सहयोग से एक ‘डिजिटल मनी अवेयरनेस’ कार्यशाला का आयोजन करेंगी। हेमामालिनी के कार्यशाला के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जनसंपर्क सहायक जनार्दन शर्मा ने बताया कि हेमा मालिनी 14 से 16 दिसंबर तक मथुरा में रहेंगी।

hema-malini

हेमा के शेड्यूल पर एक नजर

उन्होंने यह भी बताया कि 14 दिसंबर को हेमा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कोसीकलां और छाता क्षेत्र में बनने वाली दो सड़कों का लोकार्पण करेंगी। 15 दिसंबर को हेमा ‘कैशलेस कार्यशाला’ का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद भाजपा महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।

कार्यशाला में हेमा मालिनी पहले कैशलेस अर्थव्यवस्था के फायदे बताएंगी और फिर कैशलेस लेनदेन के पांच तरीके विस्तार से बताएंगी। जिन्हें अपनाकर आम आदमी न केवल नोटबंदी के दौर में नकदी नहीं होने पर परेशानियों से बच सकेगा, बल्कि भविष्य में, कहीं भी, कभी भी आसानी से लेन-देन कर सकेगा।

rp_anshul-sharma_mathura (अंशुल शर्मा, संवाददाता)

Related posts

मुरादाबाद में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू, बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया निर्णय

Aditya Mishra

यूपी पंचायत चुनाव की ‘सप्रेम भेंट’ पर पुलिस का प्रहार, छह गिरफ्तार

Shailendra Singh

DIG होमगार्ड के समर्थन में उठी आवाज, तत्‍काल बहाल करने की मांग 

Shailendra Singh