Breaking News featured देश यूपी

चाय – नाश्ता कराना BJP प्रत्याशी पर पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

VOTING 1 1 चाय - नाश्ता कराना BJP प्रत्याशी पर पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

देवरिया। पांचवें चरण में चल रहे मतदान के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा पिलायी जा रही चाय और नाश्ता देने की शिकायत हुई। इसकी जानकारी मिलते ही निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम वहां पर पहुंची और वीडियो रिकॉर्डिंग कर इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को दी। जिसके बाद आचार संहिता का उलंघ्घन करने वाले भाजपा प्रत्याशी पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

VOTING 1 1 चाय - नाश्ता कराना BJP प्रत्याशी पर पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान चल रहा है। इसमें भी प्रत्याशी अपने वोटरों को रिझाने के लिए कोई न कोई तरकीब आजमा रहे हैं। पथरदेवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही को बिना अनुमति के लोगों के बीच चाय-नाश्ता कराते हुए देखे गए।

Related posts

वटाली से पूछताछ कर रही है NIA, छापेमारी जारी

Pradeep sharma

IPL में मुंबई इंडियंस के लिये विनिंग शॉट लगाने वाले क्रुणाल पंड्या को एयरपोर्ट पर रोका गया, ये थी वजह

Hemant Jaiman

फतेहपुर में जोश हाई! शुभ मुहूर्त में हुए 10 हजार से अधिक नामांकन 

Aditya Mishra